मैक्सिको। वैसे तो घोड़ा अपनी चुस्ती फुर्ती के लिए जाना जाता है। लेकिन ये घोड़ा अपने आलसीपन की वजह से सुर्खी में है। आलसी घोड़े की हरकत देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। जब भी घोड़े पर कोई सवारी बैठती है तो घोड़ा मरने की एक्टिंग करके गिर जाता है। घोड़े की इस हरकत पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। दरअसल, घोड़ा पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे कोई बीमारी नहीं है। लेकिन घोड़ा किसी भी काम से बचने की कोशिश करता है। यही कारण है कि वो ऐसी हरकतें करता है।