जर्जर तार मौत को दे रहे है दावत घर से निकलने में लगा रहता है डर ग्रामीण
दर्जनों बार शिकायत के वावजूद विभागीय अधिकारी साधे हुए चुप्पी
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मुस्लिम पैकोलिया में लगातार टूट टूट कर गिर रहे तार
मुस्लिम पैकोलिया गांव में जर जर तार आए दिन टूट टूट के गिर रहे हैं मौत को दे रहे हैं बुलावा
बीती रात बैठकर कर रहे थे बात अचानक टूट कर गिरा तार बाल बाल बचे ग्रामीण
बिजली विभाग के अधिकारी ने 3 महीने में निस्तारण का दिया था आश्वासन।
1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं जागे बिजली विभाग के कर्मचारी
क्या किसी ग्रामीणों के मौत के बाद बिजली विभाग के जागेगी कुंभकरण की नींद
पूरा मामला बस्ती जिला के थाना पैकोलिया क्षेत्र ग्राम पंचायत मुस्लिम पैकोलिया का है
*खबर बस्ती जिले से खास*
*रिपोर्ट फिजा खातून संवाददाता*