मैनपुरी में वकीलों ने न्यायालयों में मुकदमों के दौरान आने वाली परेशानी के विरोध में बृहस्पतिवार को दीवानी बैठक की। बैठक के बाद चार सितंबर तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। दीवानी परिसर में नारेबाजी कर विरोध जताया। वकीलों ने इस संबंध में जिला जज को ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में कहा है कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान वकीलों को न्यायालयों में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीठासीन अधिकारियों के समय से न बैठने के कारण वकील और वादकारी परेशान होते होते हैं। न्यायालयों में वकीलों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। इन समस्याओं को लेकर वकीलों ने चार सितंबर तक न्यायालय में कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पांच सितंबर को वकील बैठक करके अगली रणनीति तैयार करेंगे।