झारखंड (Jharkhand) के सियासी-गलियारों में ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की गूंज सुनाई दी है। गूंज ऐसी है, जिससे झारखंड सीएम (Jharkhand CM) समेत शायद पूरी सरकार सन्न रह गई है। लिहाज़ा, इससे पहले कि कोई डैमेज हो, किसी तरह की टूट-फूट हो या प्रदेश सरकार में किसी तरह की भगदड़ मचे, मुख्यमंत्री हेमंत (Hemant Soren) (CM Hemant Soren) सोरेन फुल ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अभी से सरकार पर किसी संभावित मंडराते संकट को भांपते हुए, उसकी रक्षा की कवायद शुरु कर दी है। लिहाज़ा जेएमएम समेत गठबंधन सहयोगी दलों के विधायकों को एकजुट कर दिया गया है और सिर्फ एकजुट ही नहीं किया गया बल्कि उन्हें एक सुरक्षित ठिकाने भी पहुंचा दिया गया। तीन लग्ज़री बसों से 41 विधायकों को खूंटी के एक रिजॉर्ट ले जाया गया।
#HemantSoren #JMM #BJP
hemant soren, cm hemant soren, cm soren, Jharkhand Political Crisis, Khunti, Latratu Dam, JMM, UPA, Governor Ramesh Bais, Ramesh Bais, Jharkhand political crisis, jharkhand mining scam, Election commission on hemant soren, EC on hemant soren, hemant soren in mining scam, hemant soren assembly membership, hemant soren vidhan sabha membership, Jharkhand news, हेमंत सोरेन, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़