झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता पर आज कभी भी फैसला आ सकता है... दोतरफा घिरे हेमंत सोरेन की सिर्फ विधायकी जाएगी या फिर सीएम की कुर्सी भी... इसका फैसला दिल्ली में आज होने की पूरी सम्भावनायें हैं... राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) दिल्ली पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि वो गृहमंत्रालय के विधि विशेषज्ञों से भी मुलाकात करेंगे...
#JharkhandPoliticalCrisis #HemantSoren #Jharkhand
Jharkhand News , Ramesh Bais , Jharkhand Governor Ramesh Bais , Amit Shah , Hemant Soren, Jharkhand poltitics, Jharkhand Political Crisis, हेमंत सोरेन, अमित शाह, हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसला, झारखंड राजनीतिक संकट, झारखंड राजनीतिक ,