Sonali Phogat Controversy: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का विवादों से रहा नाता समेत हरियाणा की खबरें

Amar Ujala 2022-08-23

Views 23

#SonaliPhogat #Controversy #HaryanaBjp
Bjp नेत्री Sonali Phogar Hisar की आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़कर इतनी चर्चा में नहीं आई थी, जितना कि मार्केट कमेटी के सचिव की जूते से पिटाई करके चर्चा में आई। इस कांड के बाद ही सोनाली की बिग बॉस में एंट्री हुई थी। जून 2020 में सोनाली ने हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की सरेआम बालसमंद में पिटाई की थी। सोनाली का कहना था कि सचिव ने उसे अपशब्द कहे थे। इसके बाद सोनाली राजनीति में चर्चित हुई। हालांकि सचिव की शिकायत पर सोनाली पर केस दर्ज हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS