TikTok sensation and BJP candidate Sonali Phogat has lost the race for the Adampur Assembly seat in Haryana election.
Sonali Phogat has been defeated by Congress Candidate Kuldeep Bishnoi. Sonali Phogat got around 34 thousand votes, while Kuldeep Bishnoi got 63 thousand votes. Sonali Phogat With over 1.20 lakh followers on tik tok. Phogat has made over 175 short videos which are immensely popular in Haryana
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी सरकार के कई मंत्री और कई नामी चेहरे चुनाव हार गए हैं.आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का भी जादू लोगों पर नहीं चला है..सोनाली फोगाट कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई से चुनाव हार गई हैं. सोनाली फोगाट को करीब 34 हजार वोट मिले हैं..जबकि कुलदीप बिश्नोई ने 63 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर जीत हासिल कर ली है.
#TikTokGirl #SonaliPhogat #bjp #congress