आरए कॉलोनी में मेट्रो कार शेड के निर्माण को लेकर जंहा उद्धव गट महाराष्ट्र सरकार पर आक्रामक है वंही कांग्रेस भी इस मुद्दे पर अब महाराष्ट्र सरकार के रूख पर आक्रामक हो गई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे निवास के बाहर कांग्रेस ने धरना आंदोलन की घोषणा की थी पर मुख्यमंत्री के निवास से कुछ दूर केडबरी नाके पर पोलिस ने इन आंदोलन कारियो को रोक दिया है जंहा अपनी मांगो को लेकर कांग्रेस के नेताओ ने घोषणा बाजी की.
#EknathShinde #CongressProtest #Aarey #Carshed #Metro #Thane #SaveAarey #AareyForest #Shivsena #BJP #DevendraFadnavis #Maharashtra #HWNews