Shivsena और Thane के 'बाहुबली' Eknath Shinde क्या करदेंगे Maharashtra में खेला ?

Abp Live 2022-06-23

Views 67

पूरे हिंदुस्तान की निगाह महाराष्ट्र पर टिकी है.. वो महाराष्ट्र जहां उद्धव की सरकार रहेगी या फिर गिरेगी.. इसका फैसला गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में लगातार बढ़ती विधायकों की संख्या से हो रहा है...और महाराष्ट्र की लगातार बदलती इस सियासी पिक्चर के केंद्र में हैं उद्धव के खिलाफ बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे। एकनाथ शिंदे शिवसेना के बाहुबली के तौर पर नजर आने लगे हैं क्योंकि हर बीतते दिन के साथ शिंदे की शिवसेना पर पकड़ और मजबूत होती दिखाई दे रही है जबकि सीएम उद्धव ठाकरे राजनीतिक तौर पर बेहद कमजोर दिखाई देने लगे हैं। तो भारत की बात में देखिए शिंदे कैसे बन गए शिवसेना के नए बाहुबली।     

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS