#Chandigarh #Robbery #Sector35
पार्सल देने के बहाने मंगलवार दोपहर एक लुटेरा Chandigarh के Sector-35 के घर में घुस गया और Pistole दिखाकर Robbery की कोशिश की लेकिन 12 साल का बच्चा भागकर घर से बाहर आ गया और शोर मचा दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लुटेरा घबराकर बाहर आ गया और मुख्य दरवाजे से कूदकर भाग निकाला। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।