#Jalandhar #Loot #Robbery #UcoBank
Punjab के Jalandhar में Industrial Area में स्थित Uco Bank की शाखा में दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर पिस्टल लहराते तीन नकाबपोश घुसे। हथियार बंद लुटेरों ने बैंक से करीब 15 लाख की नकदी और महिला कर्मचारी की सोने की चेन और अंगूठी लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देने में लुटेरे को सिर्फ दो मिनट लगे।