Punjab:22 Lakh Loot In PNB Bank Of Amritsar|पीएनबी बैंक में 22 लाख की लूट|Two Robbers With Pistols

Amar Ujala 2023-02-16

Views 171

#Amritsat #22LakhLoot #Robbery
अमृतसर के पॉश इलाका रानी का बाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक से गुरुवार को हथियारबंद लुटेरों ने 22 लाख रुपये लूट लिए। दोपहर करीब 12 बजे दो लुटेरे एक एक्टिवा पर आए। एक लुटेरा हाथ में पिस्टल लेकर सीधा कैशियर के पास पहुंचा और उसे पैसे देने के लिए कहा। डरे कैशियर ने एक लिफाफे में पैसे भरकर उसको दे दिए इस दौरान लुटेरा अपनी पिस्टल ब्रांच में मौजूद लोगों को हवा में लहरा कर दिखाता रहा। जैसे ही कैशियर ने पैसे भर कर लुटेरों को दिए, वह फरार हो गए। लुटेरे जिस एक्टिवा पर सवार होकर आए उस एक्टिवा पर पठानकोट का नंबर लगा हुआ था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS