#Sonipat #Gannaur #IndependenceDay
Sonipat के Gannaur में Independence Day समारोह में Mla LeelaRam ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान तब भगदड़ मच गई, जबकि दो स्कूलों के छात्र आपस में टकरा गए और एक दूसरे पर ईंट-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू में किया। इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया गया।