#SonipatCrime #ThreePeopleEatPoison #
Sonipat की Mahavir Colony में एक ही परिवार के 3 लोगों ने Poison खा लिया। स्वजनों ने तीनों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल, इनके खिलाफ घर की बहू ने एक दिन पहले थाने में उत्पीड़न की शिकायत दी थी। बहु का आरोप था कि परिवार के लोग मिलकर उसको प्रताड़ित करते हैं।