कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले चार दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हाल ही में उनके परिवार ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच उनके निधन की अफवाह भी उड़ी, जिस पर कॉमेडियन के परिवार ने फर्जी खबरों पर लोगों को ध्यान न देने की भी अपील की। अब हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना ने राजू की झूठी निधन की खबरें फैलाने पर अपनी भड़ास निकाली है और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने की अपील की है।
Comedian Raju Srivastava has been admitted to AIIMS Hospital in Delhi for the last four days. He has been kept on ventilator support at AIIMS. Recently, while giving a health update of the comedian, his family said that Raju Srivastava's condition is stable. We are praying for his speedy recovery. Meanwhile, rumors of his death also arose, on which the comedian's family also appealed to the people not to pay attention to the fake news. Now recently, actor Mukesh Khanna has vented his anger on spreading the news of Raju's false demise and appealed to pray for his speedy recovery.
#RajuSrivastav #MukeshKhanna