SAGAR: किसान की मौत पर कांग्रेस विधायक का धरना, बारिश होने पर भी धरने पर डटे रहे

The Sootr 2022-08-13

Views 25

SAGAR. बंडा थाने में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाले किसान शीतल रजक की मौत के बाद सियासत गर्मा गई है....किसान की मौत पर कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी धरने पर बैठ गए...लोधी का कहना है कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई कर किसान को न्याय दिलाया जाए...धरने के दौरान बारिश शुरू हो गई...लेकिन बरसते पानी में भी विधायक धरने पर बैठे रहे....कांग्रेस विधायक का कहना है कि जब तक मृतक किसान को न्याय नहीं मिल जाता वो धरने से नहीं उठेंगे...अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो जाऊंगा... विधायक का धरना खत्म कराने पहुंचे एडिशनल एसपी और एसडीएम भी उन्हें समझाइश देकर लौट गए....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS