उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में निगरानी सतर्कता कमेटी की बैठक में योगी सरकार के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने मेहदावल विधायक और स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी आपस में भिड़ गए. सांसद ने विधायक को जूते से पीटा. ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल धरने पर बैठ गए. लेकिन विधायक राकेश बघेल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये धरना सांसद शरद त्रिपाठी के विरोध में नहीं है.