भगवान के लिये भक्त किसी जाती, धर्म अथवा समुदाय के नही होते, भगवान को तो केवल भक्त कि सच्ची श्रद्धा और समर्पण ही परम प्रिय होती है|
ऐसे हि भक्ति भावना से जुडी है भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा| भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा के समय रथ एक मजार के सामने रूक जाता है| यह मजार है श्री जगन्नाथ जी के परम भक्त सालबेग की| कौन है ये भक्त सलबेग एक मुस्लिम की मजार के सामने आखिर क्यों रुक जाता है भगवान श्री जगन्नाथ का रथ? तो चलिये जानते है इन सभी प्रश्नो के उत्तर भक्त सलबेग की कहानी के द्वारा इस वीडियो में।
#jagannathpuri #jagannathpuriyatra #theinsidervoice #salbeg #hindumythology #jagannathpurirathyatra #hindumythologystories #mythalogy #mythalogystories #lordjagannath #lordjagannathtemple #shrijagannathmuslimbhakt #muslimbhakt #jagannathmandir #youtubevideo #bhaktstory #jagannathbhagwan