महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच एक बेहद अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के हवाले पता चला है कि एकनाथ शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार कल हो सकता है. इस मंत्रिमंडल में 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 10 अगस्त से 18 अगस्त तक होने की संभावना है क्योंकि 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है.
#Maharashtra #EknathShinde #CabinetExpansion #EknathShinde #DevendraFadnavis #BJP #Shivsena #HWNews