राजनीति में किस तरह से दांवपेंच खेले जाते हैं वो ग्वालियर में सभापति के चुनाव के दौरान नजर आया है...सभापति के चुनाव में जीत तो बीजेपी की हुई है .. मनोज तोमर सभापति चुने गए हैं... लेकिन इस चुनाव में तीन पार्षद ऐसे हैं जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की है... ये क्रॉस वोटिंग निर्दलीय पार्षदों ने की है या बीजेपी के पार्षदों ने ये साफ नहीं है... दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है.. अब दोनों ही दलों में विभीषणों को तलाश करने की कवायद शुरू हो गई है।