4 साल से जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी आ गई । मोदी सरकार कई चीजों में भारी बदलाव कराना चाहती थी । लेकिन इसके लिए संसद में बहुमत चाहिए था । लोकसभा में तो बहुमत है । लेकिन राज्यसभा में सरकार का गणित फेल हो जाता है । विपक्ष हर बार भारी पड़ता रहा है । लेकिन 4 साल बाद वो मौका आया है जब राज्यसभा में मोदी राज वाले हालात होंगे ।