देश में कुछ समय से पनपे धार्मिक उन्माद (religious frenzy) और उसकी आड़ में असामाजिक तत्वों की अशांति फैलाने को कोशिशों को लेकर, देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, कि देश को धर्म और विचारधारा के नाम पर सद्भाव बिगाड़ने और अशांति पैदा करने की साजिश रचने वाली ताकतों से सतर्क रहने की ज़रूरत है। NSA डोभाल (NSA Ajit Doval ) दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद (All India Sufi Sajjadanshin Parishad) की ओर से आयोजित एक अंतर धार्मिक बैठक में पहुंचे थे, एनएसए अजित डोभाल (Ajit Doval) ने कहा कि कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का वक्त आ गया है। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती (Syed Naseeruddin Chishti) ने कट्टरपंथी संगठनों पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया, साथ ही पीएफआई (PFI) जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।
#NSAAjitDoval #InterfaithConference #HazratSyedNaseruddinChishty
NSA Ajit Doval, NSA Chief Ajit Doval, anti india elements, interfaith meet, interfaith conference, national security adviser ajit doval, Hazrat Syed Naseruddin Chishty, Ajit Doval news, Ajit Doval latest news, Ajit Doval today news, अजीत डोभाल, एनएसए अजीत डोभाल, अंतरधार्मिक सम्मेलन, अंतरधार्मिक सम्मेलन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, नसरुद्दीन चिश्ती, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़