National Security Advisor Ajit Doval late on Tuesday night reached North East Delhi for an on the spot inspection and to get a stock of the situation.NSA Ajit Doval reached Seelampur to get a briefing on the situation minutes after Home Minister Amit Shah called for a third meeting with Delhi Police and his ministry officials on Tuesday evening.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 13 लोगों की मौत के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मंगलवार देर रात सीलमपुर में इलाके की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पहुंचे । बता दें कि पिछले तीन दिनों से चल रही इस हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मंत्रालय के अधिकारियों के सआथ तीसरी बैठक की जो कि लगभग तीन घंटे चली।
#CAAProtest #DelhiViolence #AjitDoval