#Fatehabad #FireCar #Kumharia
Fatehabad में Village Kumharia से Badopal आ रही एक कार आग का गोला बन गई। कार के आगे अचानक से एक Nilgai आने से चालक संतुलन खो बैठा और वह पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार में भयंकर Fire लग गई। चालक ने किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचाई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।