weekend पर Shimla में घूमने आए Tourists की जान बाल-बाल बच गई। 103 Tunnel के पास शनिवार सुबह करीब सात बजे Tourists की Car में अचानक लग गई। Car में पांच Tourist सवार थे। Fire लगते ही इन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर Fire Brigade की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरी Car जल चुकी थी। मिली जानकारी के मुताबिक Chandigarh से Shimla की तरफ आ रही Car जब सुबह करीब सात बजे 103 Tunnel टनल के पास पहुंची तो अचानक Car (UP 81 CM 6052) के Engine से धुआं निकलना शुरू हो गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए Car को सड़क किनारे लगा दिया और देखते ही देखते Car Fire की लपटों से घिरकर पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे में दो Tourist आंशिक रूप से झुलस गए हैं। Shimla Police मामले की जांच कर रही है।