राजधानी से सटे छह जंगलों में फिर आग भड़क गई है। दोपहर बाद तारादेवी के चीड़ के जंगल में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग चंद मिनटों में ही बड़े इलाके में फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। अभी टीमों ने आग बुझाना शुरू ही किया था कि शाम चार बजे तवी मोड़, अनाडेल के ग्लैन और गवाही में भी आग लग गई। तारादेवी में भी एक और जगह आग की लपटें उठने लगीं। समरहिल में भी आग भड़क गई। इन इलाकों में तैनात वन रक्षकों ने आला अधिकारियों को तुरंत स्टाफ भेजने को कहा। साथ ही दमकल से भी मदद मांगी। अचानक एकसाथ छह जंगलों की आग बुझाने के लिए स्टाफ मुहैया करवाने में विभाग के पसीने छूट गए। कई जगहों पर मजदूरों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। वहीं गवाही, तारादेवी और तवी के पास आग बुझाने के काम में गांव के लोगों की मदद लेनी पड़ी। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गवाही, तवी मोड़ के पास आग से रिहायशी घरों को खतरा होता देख ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला। वन विभाग का कहना है कि इन जंगलों में आग बुझाने के काम में स्थानीय वनकर्मी के अलावा फायर वॉचर जुटे हैं। जहां आग ज्यादा है, वहां लोगों की मदद ली जा रही है।