INDvsWI 2022 : टीम इंडिया ने बीते मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 119 रन से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. भारतीय टीम ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी सभी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया नंबर 1 नजर आई. कल के मैच की बात करें तो कल इंडिया की तरफ से दो ऐसे शानदार खिलाड़ी सामने आए जिसमें एक ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और दूसरे ने गेंदबाजी का.
#indvswi #3rdodi #3rdodilivescore #indwilivescore