IND vs AUS 3rd ODI: Steve Smith scored his 9th century in ODI cricket | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Steve Smith scored his 9th century in ODI cricket. Exactly three years ago, Smith scored a century against Pakistan and today, he broke his century duck against India. Twitter reacted on the same and showered praise on the Aussie maestro.

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक के बेहद करीब आकर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी ये कसर तीसरे वनडे में बेंगलुरु में पूरी कर ली। तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ स्मिथ ने आकर्षक पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया। स्मिथ ने ये बेहतरीन पारी तब खेली जब टीम के दो अहम विकेट आरोन फिंच और डेविड वार्नर के तौर पर जल्दी ही गिर गए थे। स्मिथ का ये शतक आखिरी और निर्णायक वनडे में आया जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी।

#INDvsAUS #3rdODI #SteveSmith

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS