दस महीने में सरकार ने मीडिया संस्थानों को बांटी 120 करोड़ की रेवड़ी.. रेवड़ी लेने में पीछे नहीं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया.. द सूत्र की पड़ताल में खुलासा अखबारों में दैनिक भास्कर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में IBC24 को विज्ञापन के तौर पर मिला सबसे ज्यादा पैसा।