दुनिया चमत्कार को नमस्कार करती है और चमत्कार जब श्रद्धा और आस्था से जुड़ा हो तो फिर बाकी बातें पीछे छूट जाती हैं.. कल शिरडी के साईं बाबा मंदिर में साईं बाबा की तस्वीर देखने का दावा किया गया ....इंडिया न्यूज़ जब मंदिर में पूरी खबर की पड़ताल करने गया तो हमारे संवाददाता ने जो देखा वो हैरान करने वाला था....हमारे संवाददाता अभिषेक शर्मा को मंदिर में फिर से उसी दीवार पर रात में एक बार फिर साईं बाबा की तस्वीर नज़र आई...इंडिया न्यूज़ के कैमरे पर साईं बाबा की वो छवि कैद भी हुई...साईं बाबा की तस्वीर देखकर वहां मौजूद भक्त भावुक हो गए...और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे....इससे पहले बुधवार रात को भी साईं बाबा की तस्वीर दिखने के बाद दर्शन के लिए भक्तों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था ...