हाई बीपी का असर शरीर के कई हिस्से जैसे हार्ट, किडनी, दिमाग आदि पर पड़ता है पर क्या आपको पता है इसका बुरा असर आंखों पर भी पड़ता है? ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण रेटिना की ब्लड वैसल्स डैमेज हो सकती हैं। रेटिना टिशू की एक लेयर होती है जो आंख के निचले हिस्से में मौजूद होती है। बीपी बढ़ने के कारण आंख में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
#HighBlood Pressure #HighBloodPressureEyes #HighBloodPressureEyesightProblems