The disease of high blood pressure ie hypertension can push a person towards death. High blood pressure ie hypertension is related to arteries called arteries. These arteries work to regulate blood flow in the body. When it becomes thinner, then the human heart works harder to pump blood and this is where the problem of blood pressure arises.Doctors say that if these blood arteries are not treated, then serious complications like heart attact-stroke are seen. Blood pressure disease is also more fatal because its symptoms are not easily visible.
हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की बीमारी इंसान को मौत की तरफ की धकेल सकती है. हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन का कनेक्शन आर्टिरियल्स नाम की धमनियों से है. ये धमनियां शरीर में ब्लड फ्लो को रेगुलेट करने का काम करती हैं. जब ये पतली हो जाती है तो इंसान का हृदय खून को पंप करने के लिए अधिक मशक्कत करता है और यहीं से ब्लड प्रेशर की दिक्कत खड़ी होती है.डॉक्टर कहते हैं कि अगर इन रक्त धमनियों का इलाज न किया जाए तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर कॉम्प्लीकेशन देखने को मिलते हैं. ब्लड प्रेशर की बीमारी ज्यादा घातक इसलिए भी होती है क्योंकि इसके लक्षण आसानी से नजर नहीं आते हैं. वीडियो में हाई ब्लड प्रेशर में 7 लक्षण है जानलेवा, डॉक्टर्स अलर्ट ।
#HighBloodPressureSymptoms