ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee Arrested) की गिरफ्तारी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को चार बार फोन किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने से बात नहीं हो सकी थी। इस बात का जिक्र ED ने अपनी कागजी कार्रवाई में भी किया है। ईडी ने पिछले दिनों पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के ठिकानों पर रेड मारी थी। जहां से टीम को 20 करोड़ से ज्यादा कैश मिला था।