आगरा के सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर आस्था का मेला लगेगा। इसमें शिव भक्ति का सैलाब उमड़ेगा। इस दिन हजारों भक्त बल्केश्वर महादेव मंदिर से आगरा की परिक्रमा करेंगे। बता दें कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शहर के पूर्वी छोर स्थित बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। यमुना किनारे स्थित बल्केश्वर महादेव मंदिर का प्राचीन नाम बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर है। महंत कपिल नागर ने बताया कि पहले यहां बेलपत्र का जंगल था। तकरीबन 700 वर्ष पहले यहां शिवलिंग प्रकट हुआ था। यहां शिवलिंग का शृंगार चंदन और केसर से होता है। भक्तों को इसी का प्रसाद दिया जाता है।