कोटा, 21 जुलाई। राजस्थान में सावन के बदरा झूमकर बरस रहे हैं। सबसे ज्यादा हाड़ोती अंचल व इसके आस-पास के इलाके पर मेहरबान हैं। बीती रात ही कोटा जिले के सुल्तानपुर इलाके में मूसलधार बारिश हुई है, जिससे खेत खलिहान तालाब बन गए। रास्तों में आवागमन बाधित हो गया और घरों में पानी में घुस गया।