कोटा. हाड़ौती अंचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज फिर से तल्ख हो गया। बारिश के बाद धूप निकलने से उमस का जोर बढ़ गया। हालांकि बीच-बीच में बादलों व सूरज के बीच आंख-मिचौली चलती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे पहले कोटा में बुधवार शाम से गुरुवार तड़के तक मानसून की पहली झमाझम बरसात हुई। कोटा में एक ही दिन में करीब पौने तीन इंच (67.4 एमएम) बारिश दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान गिरकर 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।
शाम को बरसे बदरा
झालावाड़ जिले में गुरुवार शाम कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। झालावाड़ शहर में शाम साढ़े छह बजे हल्की बारिश हुई, जो करीब आधा घंटे हुई। उसके रिमझिम का दौर चलता रहा। गंगधार-चौमहला में शाम 5 बजे तक 47 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 27 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 6, रायपुर में 3, अकलेरा में 8, असनावर में 1, बकानी में 4, डग में 12, झालरापाटन में 3, खानपुर में 14, मनोहरथाना में 5 और पिड़ावा में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।
नाले उफने, एनीकट पर चली चादर
बूंदी जिले में बुधवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद नाले उफन गए। नमाना नदी में उफान आ गया। ऐसे में एनीकट पर चादर चली। गुरुवार को दिनभर उमस बनी रही। मौसम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गुरुवार सुबह आठ बजे तक कुल 136 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी में 43, तालेड़ा में 34, के.पाटन में 35, इंद्रगढ़ में 5, नैनवां में 17 व हिण्डोली में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।