अब ट्रेनों में टीटीई आरक्षण चार्ट लेकर नहीं जाएंगे, उनके पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन होगी जिससे टिकट की जांच करेंगे। इस मशीन में पूरा आरक्षण चार्ट दिखेगा। अगर कोई यात्री ट्रेन में नही चढ़ा है तो टीटीई उसकी इंट्री दर्ज नहीं करेंगे और ऑटोमेटिक आरएसी व टिकट कंफर्म हो जाएगा। सीट बचेगी तो अगले स्टेशन पर बुक भी किया जा सकेगा। इस मशीन को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पृर्वोत्तर रेलवे में 316 मशीनें मंगाई गई है।