धर्म शास्त्रों में कुछ वृक्षों (Puja Path of Trees) को दैवीय और चमत्कारिक माना गया है. हिन्दू धर्म में वृक्षों में देवताओं का वास माना गया है. कुछ वृक्ष पूजा-पाठ के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. माना जाता है कि इन वृक्षों की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
#TreesPujaPath #TreesForProsperity #SpiritualTrees #NewsNationShraddha