भगवान राम की नगरी ओरछा के निवारी में एक ऐसा पेड़ है जिसके बारे में मान्यता है कि इस पेड़ की परिक्रमा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. लोगों का यह भी कहना है कि ये पेड़ देव और दानवों के बीच हुए समुद्र मंथन के दौरान निकला है.
#KalpTree #MPNiwari #LordRamPlace