जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को एक सार्वजनिक कार्यक्रम मे भाषण देने के दौरान गोली मार दी गई. शिंजो आबे पर ये जानलेवा हमला जापान (Japan) के नारा शहर में हुआ. शिंजो आबे को दो गोलियां लगी, जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजे आबे को दिल का दौरा भी पड़ा. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनसे जुड़े कुछ खास बातों के बारे में. देखिए abp news के इस खास वीडियो रिपोर्ट में.