जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abeके कार्यकाल के वक्त India-Japan के साथ रिश्ते बेहद मैत्रीपूर्ण रहे हैं. कहा जाता है कि इन दोनों देशों के दोस्ती के रिश्तों को परवान चढ़ाने और उसे आकार देने में आबे की अहम भूमिका रही है. तो कैसा था India-Japan का रिश्ता आबे के कार्यकाल में जानने के लिए देखिए ये वीडियो.