महाराष्ट्र में कई दिनों तक चले सियासी बवाल के बाद अब सत्ता शिंदे गुट के हाथों में आ गई है. उद्धव ठाकरे की सरकार को गिराने वाले तमाम बागी विधायक भी अब मुंबई पहुंच चुके हैं, खुद सीएम एकनाथ शिंदे उन्हें लेने गोवा पहुंचे थे. जिसके बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.