महाराष्ट्र में सत्ता पलट के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार ने उद्धव सरकार में मेट्रो कारशेड नहीं बनाने को लेकर किए गए फैसले को पलटने की तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके बाद मेट्रो कारशेड को वापस आरे कॉलोनी मे शिफ्ट किया जा रहा है.
#devendrafadnavis #eknathshinde #uddavthackeray #amarujala