आज से एक हफ्ते पहले से ही महाराष्ट्र में सियासी संकट शुरू हो गया है. अब इस संकट पर से पर्दा उठता हुआ नजर आ रहा है. BJP के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fednavis दिल्ली में कानूनी सलाह ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, Fednavis की मुंबई वापसी पर सरकार को मंजूरी मिल सकती है.