शिवसेना (Shiv Sena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने शिंदे कैंप के विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता के नोटिस का जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का समय दे दिया है. इस तरह तब तक विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही रुकी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी 39 विधायकों और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने का भी निर्देश दिया है. इस मुद्दे पर abp news ने कई राजनीतिक विश्लेषक और पार्टी प्रवक्ताओं से बात की है. संजय राउत द्वारा कल रविवार को दिए गए विवादित बयान "40 विधायकों की लाश लौट कर आएगी और विधानसभा में पोस्टमार्टम की जाएगी" पर abp news के डिबेट शो हूंकार में राजनीतिक विशेषज्ञ शुभ्रस्था ने कहा "मैं पूरे तेवर के साथ कहती हूँ कि संजय राउत एक गुंडा है जिसे पता नहीं क्यों संवैधानिक पद पर बिठा दिया गया है."देखिए Abp News के खास शो Hoonkar के वीडियो रिपोर्ट में.