महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट लंबा खिंचता दिख रहा है. इस बीच शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगती है, वैसे ही इन बेशर्म विधायकों ने अपनी बोली लगाई है. उन्होंने कहा, ''मुझे लोगों से जानकारी मिल रही है, हमारे बिकाऊ, निर्लज्ज, बेशर्म विधायकों का सिर्फ खाने का बिल ₹800000 (आठ लाख) तक आता है.'' उन्होंने रायगढ़ के कर्जत में कहा, ''बाला साहब का पसंदीदा कर्जत है. कर्जत के शिवसैनिक किसका साथ देंगे? बालासाहेब ठाकरे का या बागियों का?'. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बारिश से पहले जितना भी कचरा था सब साफ हो गया. अगर आप सच्चे शिवसैनिक होते तो आपको अपने पक्ष प्रमुख, अपने मुख्यमंत्री पर गर्व होता, आप इस बात को लेकर गौरवान्वित हुए होते कि राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री है. अगर आप में हिम्मत होती तो आप सामने आ कर बात करते. अगर आपको विरोध करना ही था तो आप महाराष्ट्र में रह कर विरोध करते. देखिए Abp News के खास शो Ghanti Bajao के वीडियो रिपोर्ट में.