महाराष्ट्र में जिस तरह का राजनीतिक खेल हो रहा है...उसके बाद सवाल ये उठ रहे हैं...कि क्या शिवसेना की कमान एकनाथ शिंदे के हाथों में चली जाएगी? इसके जवाब अब तक आ पा चुके होंगे. लेकिन एक सवाल और है...सवाल ये कि क्या शिवसेना के दो धड़े हो जाएंगे? अगर होते हैं तो पार्टी का नाम और पार्टी का सिंबल किसके पास जा सकता है? इसका जवाब मिल सकता है 2021 में बिहार में हुए एक राजनीति खेल से...ये खेल चाचा-भतीजे के बीच हुआ था. चाचा पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान से पार्टी की कमान छीन ली थी. ये तख्तापलट भले ही छोटा हो...लेकिन चिराग और पशुपति पारस के बीच जो हुआ था उससे सेना के एक संभावित भविष्य की अटकल लगाई जा सकती है. पूरी Analysis के लिए देखें Bin Manga Gyan.