1 जुलाई को भारत में Narendra Modi Government द्वारा GST Rollout के 5 साल होने जा रहे हैं, जिसके बाद Modi Sarkar के सर से 5 साल पहले राज्यों को किए गए एक वादे का बड़ा भार उतर जाएग, इसी के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि 28-29 जून को Chandigarh में होने वाली GST Council Meeting में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. क्योंकि अब सरकार को राज्यों को जीएसटी के नुकसान की भरपाई नहीं करनी होगी तो ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार Petrol-Diesel और Liquor को GST के दायरे में ले आएगी. क्या है पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.