जीएसटी का एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार ने देश को बधाई दी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जीएसटी की वजह से बने वन नेशन, वन टैक्स एंड वन मार्केट की वजह से विकास में इजाफा हो रहा है, लोगों की जिंदगी में आसानी हो रही है और इकनॉमी में ट्रांसपेरेंसी आ रही है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने का आरोप लगाया. चिदंबरम के मुताबिक जीएसटी अब लोगों के बीच गलत शब्द बन चुका है.