MUMBAI:महाराष्ट्र में छिड़ा सियासी संग्राम, शिवसेना MLA के ऑफिस में तोड़फोड़, शिंदे की तस्वीर पर पोती कालिख

The Sootr 2022-06-24

Views 4

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में छिड़ा सियासी संग्राम अब उग्र रूप लेने लगा है...सियासी उठापटक के बीच कुर्ला (Kurla) में शिवसेना विधायक मंगेश कुंडालकर (Shiv Sena MLA Mangesh Kundalkar) के ऑफिस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ (vandalism) की है...गुस्साए लोगों ने उनके पोस्टर (posters) और नेम प्लेट (name plate) भी तोड़ दिए....ऐसा ही हिंसक रूप अहमदनगर (Ahmednagar) में भी देखने मिला है... यहां बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तस्वीर पर कालिख (soot) पोती गई है...शिंदे को गद्दार (traitor) बताकर उनके खिलाफ नारेबाजी (sloganeering) भी की गई...वहीं तोड़फोड़ की घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS